बालगोविन भगत McQ class 10 हिंदी।

बालगोविन भगत McQ Class 10 Hindi: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस नए आर्टिकल में तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं बालगोविन भगत McQ class 10 Hindi तो कृपया आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

Balgobin bhagat mcq class 10 Hindi

बालगोविन भगत mcq class 10 हिंदी

(1) बालगोबिन भगत की प्रभातियां किस महीने से शुरू होती थीं?
(A) फागुन
(B) माघ
(C) कातिक
(D) आश्विन

(2) 'बालगोबिन भगत गाते-गाते मस्त हो जाते, इतने सुरूर में आते, उत्तेजित हो उठते पंक्ति से आप क्या समझते हैं?
(A) ठंड के कारण कांपना
(B) लोगों को प्रसन्न करने के लिए गाना
(C) संगीत में मन न लगना
(D) गीत गाने में इतने तल्लीन हो जाना कि स्वयं की सुध बुध न रहे

(3). भगत के विषय में इनमें से कौन-सी बात सही है?
(A) वह सवेरे ही जगकर गाँव से दो मील दूर पोखर स्नान के लिए जाते थे।
 (B) गाँव के बाहर पोखर के ऊँचे भिंडे पर बैठ विद्यापति के पद गाते थे। 
(C) बहुत अधिक सर्दी में उनकी अँगुलियाँ खँजड़ी पर चल नहीं पाती थीं।
(D) भगत पूरब की ओर मुँह किए काली कमली ओढ़कर बैठते थे।

(4) उपर्युक्त गद्यांश में लेखक ने अपनी दिनचर्या के संबंध में कौन सी बात का उल्लेख किया है?
(A) साधारणतया सुबह जल्दी जागने बाली व्यक्ति हैं।
(B) वह शुरू से ही देर तक सोने वाले व्यक्ति हैं।
(C) प्रतिदिन सुबह उठकर संगीत के अभ्यास से दिन की शुरुआत करते हैं।
(D) जाड़े के मौसम में वे देर तक सोते हैं।

(5) 'पूरब में लोही लग गई थी' - वाक्य का क्या अर्थ है?
(A) पूरब में सूरज निकल चुका था।
(B) पूरब दिशा में पूर्णिमा का चंद्रमा निकल गया है।
(C) शुक्र तारे की चमक आसमान में बढ़ रही है।
(D) पूरब में सूर्य निकलने से पहले की लालिमा है।

(6). गृहस्थ होते हुए भी भगत को साधु क्यों कहा जाता है?
(A). क्योंकि वह मोह माया से दूर रहते थे
(B), क्योंकि वह एक कृषक थे
(C). उनका चरित्र और आचरण एक सच्चे साधु की तरह था
(D) उपर्युक्त सभी

(7). बालगोबिन भगत किसे अपना साहब मानते थे?
(A) गांव के लोगों को
(B) कबीर को
(C) भगवान को
(D) गुरु को

(8). खेत में पैदा हुए अनाज का बालगोबिन भगत क्या करते थे?
(A) घर के लिए तथा बेचने के लिए रख लेते थे
(B) दूसरों को बांट देते थे
(C) साहब के दरबार ले जाते
(D) उपर्युक्त सभी

(9). भगत के घर से कबीरपंथी मठ कितनी दूरी पर था?
(A) चार कोस
(B) आठ कोस
(C)ग्यारह कोस
(D) तेरह कोस

(10). बालगोबिन भगत अपनी गुज़र कैसे चलाते थे?
(A) प्रसाद के रूप में जो कुछ उन्हें मिलता उसी से गुजर 'चलाते
(B) भिक्षा मांग कर गुजर चलाते
(C) अनाज बेचकर गुजर चलाते
(D) इनमें से कोई नहीं

(11) समूचा गांव खेतों में कब उमड़ पड़ता है?
(क) कार्तिक की सुहावनी सुबह में
(ख) फागुन की बहार में
(ग) आषाढ़ की रिमझिम में
(घ) माघ के कोहासे में

(12). औरतें कलेवा लेकर कहां बैठी हैं?
(क) पेड़ों की छांव के नीचे
(ख) घर की दहलीज पर
(ग) पोखर के किनारे
(घ) खेत की मेड़ पर


(13). बालगोबिन भगत के कंठ से स्वर निकलकर कहां जा रहा है? 
(क) उछल कूद कर रहे बच्चों की ओर
(ख) संगीत के जीने पर चढ़कर स्वर्ग की ओर 
(ग) धान के पौधों की ओर
(घ) इनमें से कोई नहीं

(14). हलवाहों के पैर ताल से क्यों उठने लगते हैं?
(क) बच्चों के खेल कूद को देखकर
(ख) खेतों को देखकर
(ग) भगत के संगीत के कारण
(घ) आषाढ़ के मौसम के कारण

(15). बालगोबिन भगत खेतों में क्या कर रहे हैं?
(क). हल चला रहे हैं
(ख) खँजड़ी लेकर गीत गा रहे हैं।
(ग) गीतों को कतारबद्ध बैठा रहे हैं
(घ) रोपनी कर रहे हैं।

16. बालगोबिन भगत के गीतों में कौन सा भाव प्रकट होता है?
(क) वैराग्य का भाव
(ख) भय का भाव
(ग) निराशा का भाव
(घ) ईश्वर भक्ति का भाव

17.भगत जी को दुनियादारी से मुक्त किसने कर दिया था?
(क) पुत्र ने
(ख) पड़ोसियों ने
(ग) पुत्रवधू ने
(घ) गांव वालों ने

18. बालगोबिन भगत द्वारा लीक से हटकर क्या कार्य रहा ?
(क) पुत्रवधू द्वारा अपने बेटे की चिता को मुखाग्नि दिलवाना (ख) पुत्र वधू के भाई को बुलाकर उसका पुनर्विवाह करने को कहना
(ग) कथन 'क' और 'ख' दोनों सत्य हैं
(घ) केवल 'क' कथन सत्य है।

19. बालगोबिन भगत प्रतिवर्ष गंगा स्नान के लिए क्यों जाते थे?
(क) क्योंकि उन्हें पैदल यात्रा करने का शौक था
(ख) संत समागम करने के लिए
(ग) गंगा के प्रति उनके मन में अगाध श्रद्धा थी
(घ) उनका मानना था कि गंगा स्नान से पुण्यों की प्राप्ति होती है

20. बालगोबिन भगत कबीर में अत्यधिक श्रद्धा रखते थे क्योंकि-
(क) कबीर पाखंडों का विरोध करते थे
(ख) कबीर जाति प्रथा, छुआछूत आदि के विरोधी थे
(ग) कबीर निर्भीक संत थे
(घ) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

21. भगत जी ने अपने पुत्र की मृत्यु पर पुत्र वधू को रोने के बजाय उत्सव मनाने को क्यों कहा?
(क) आत्मा परमात्मा से मिल गई है।
(ख) आत्मा-परमात्मा का मिलना प्रसन्नता की बात है, दुख की नहीं।
(ग) विरहिनी अपने प्रेमी से मिल गई है।
(घ) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

22. भगत जी का कौन सा गीत लोगों को चौकाता था?
(क) मोको कहां ढूंढे बंदे
(ख) दुल्हिन गावहु मंगलचार
(ग) गोदी में पियवा चमक उठी सखिया
(घ) संतों भाई आई ज्ञान की आंधी रे

23. बालगोबिन भगत के व्यवहार के संबंध में कौन सा कथन असत्य है
(क) झूठ नहीं बोलते थे तथा सभी से सही व्यवहार करते थे
(ख) वे खामखाह किसी से झगड़ा नहीं करते थे
(ग) उपरोक्त दोनों कथन असत्य हैं
(घ) वे किसी से दो टूक बात नहीं कहते थे

24. बालगोबिन भगत किस कारण साधु कहलाते थे?
(क) संयम-नियम का पालन करने के कारण
(ख) सही आचरण होने के कारण
(ग) सच्चा साधक होने के कारण
(घ) उपरोक्त सभी कारणों से

25. भगत जी के गीतों की क्या विशेषताएं थीं?
(क) उनके गीतों में अज्ञानी और भटके लोगों को राह पर लाने की पुकार होती थी
(ख) उनके गीतों में ईश्वर के प्रति अथाह प्रेम था
(ग) उपर्युक्त दोनों
(घ) इनमें से कोई नहीं





Question NumberAnswers
1C
2D
3D
4B
5D
6C
7B
8C
9A
10A
11C
12D
13B
14C
15D
16D
17C
18C
19B
20D
21D
22C
23D
24D25C

Post a Comment

Previous Post Next Post